उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कई घंटे से लगातार बारिश हो रही है। कई जगहों पर नदी नाले उफान पर हैं। इसके चलते सीएम धामी ने भी अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ कुछ दिनों से प्रदेश में हो रही अत्यधिक बारिश के मद्देनज़र मेरा सभी से निवेदन है कि ऐसे समय में आप पूर्ण सतर्कता बनाए रखें व अनावश्यक यातायात से बचें। नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने हेतु प्रशासन को भी रेड अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।’
बारिश और भूस्खलन की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश से काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान घर में सो रहे दंपति की मलबे की नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई।
इस दौरान सीएम धामी ने चारधाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि मौसम की जानकारी लेते हुए आगे के कार्यक्रम की योजना बनाए। इस दौरान सीएम धामी ने आपदा स्थिति के मद्देनज़र किसी भी कर्मचारी को अपना मोबइल फोन और संचार के जो भी माध्यम है उसे ऑन रखने को कहा। ताकि कभी भी आपातकाल स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके।
तो वहीं, देहरादून मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 2.5 से 3 गुणा अधिक बारिश हुई है। आज के दिन उत्तरकाशी, देहरादून, टेहरी ज़िलों में बहुत भारी से भारी वर्षा की संभावना है। हमने इन 3 ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में आवागमन सावधानी से करें क्योंकि भूस्खलन की संभावना है…। 11-12 जुलाई के लिए कुमाऊं और उससे जुड़े इलाके जैसे गढ़वाल, चमोली इलाकों में बहुत भारी से भारी वर्षा की संभावना जताते हुए इन ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत