शिक्षिका का पति उन्हें बस में बैठाकर लौट गए। दोपहर बाद जब वह स्कूल से घर लौटने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में सवार हुई तो कंडक्टर ने उन्हें अपनी बगल वाली सीट पर बैठा दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पास बैठे एक व्यक्ति ने तीन सवारियों के लिए कंडक्टर को 500 रुपये दिए। जिसके बाद कंडक्टर उठ गया और शिक्षिका के अलावा दो अन्य लोग वहां बैठ गए। इस दौरान एक व्यक्ति उनकी पीछे वाली सीट पर बैठा था।
चेहरे पर स्प्रे डालकर किया बेहोश
शिक्षिका का आरोप है कि इसी दौरान पास बैठे एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर स्प्रे डाला। इससे वह बेहोशी की हालत में चली गईं। केवल आवाज सुन पा रही थीं। बीच में एक बार होश आया तो खिड़की के पास बैठे व्यक्ति ने रुमाल में स्प्रे कर उनके नाक पर लगा दिया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत