उत्तराखंड के देवप्रयाग संगम पर गुरुवार को पैर फिसलने से बहे हरियाणा के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही गंगा में उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
उत्तराखंड के देवप्रयाग संगम पर पैर फिसलने से हरियाणा के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गंगा में बह गए। पुलिस रेस्क्यू में जुट गई है लेकिन अब तक उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि जगराज डांडी अपने परिवार के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड आए थे।
जगराज डांडी पनी पत्नी नीता व बेटी के साथ बीते बुधवार को ऋषिकेश घूमने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद वो बृहस्पतिवार को देवप्रयाग पहुंचे थे।
यहां अलकनंदा व भागीरथी के संगम तट पर नहाते हुए उनका संतुलन बिगड़ा और पैर फिसलने से वो गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। बहाव इतना तेज था कि कोई उन्हें बहने से रोक नहीं पाया।
परिजनों में मचा कोहराम
उनके गंगा में बहने से परिजनों में कोहराम मच गया है। उनकी पत्नी का अपने पति को आंखो के सामने बहता देख नीता का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि उनकी बेटी पिता के इस तरह से बहने के कारण सहमी हुई है।
एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कीं, लेकिन देरशाम तक जगराज का कोई पता नहीं चल पाया था। देवप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि देहरादून से एनडीआरएफ की एक 22 सदस्यीय टीम रवाना तड़के से सर्च अभियान चला रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत