उत्तरकाशी पुरोला के कंडियाल गांव के मदनी तोक में खेतों में काम कर रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। ग्रामीणों ने चारों झुलसे लोगों को सीएचसी पुरोला पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया।
हादसे में चंद्र सिंह ज्याड़ा (55) पुत्र अजयपाल, निखिल (24) पुत्र खुशपाल, अशोक ( 18) पुत्र खुशपाल घायल हुए हैं। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अभिषेक (26) पुत्र धृपाल ज्याड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। मानसून के प्रदेश मे दस्तक देने के साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत