उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बाप ने दूसरी शादी करने के चलते अपनी दो मासूम बेटियों का गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर डाली.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश के लिए दो टीमें गठित कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को लखनऊ से दबोच लिया है। आरोपित युवक की पत्नी करीब डेढ़ माह पहले अपने सगे भतीजे के साथ भाग गई थी। जिसके बाद युवक दूसरी शादी करना चाह रहा था।
परंतु पहली शादी के बाद पैदा हुई दो मासूम बच्चियां उसकी शादी में रोड़ा बनती रहीं। जिसके बाद शुक्रवार शाम उसने दोनों मासूमों का गला दबाकर बेहरहमी से हत्या कर दी।
आरोपित के साथ उसकी मां भी रहती थी। घटना के दौरान उसकी मां कूड़ा बीनने के लिए गई हुई थी। देर शाम जब उसकी मां घर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपित की मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने आंचल (3) और अनिशा (2) को मृत घोषित कर दिया था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत