रामनगर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। प्राइवेट बस की चपेट में आने से दो स्कूटी सवार युवकों की मौत हो गई। बस की चपेट में एक कार भी आ गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार दो युवक बस के नीचे घुस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गौरी किशन पुत्र दया किशन, 38 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी पुत्र जगत सिंह नेगी निवासी भरतपुरी शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने श्मशान घाट जा रहे थे।
दोनों स्कूटी संख्या यूके 04आर 8210 रोडवेज बस अड्डे के पास पहुंचे तभी पीछे से एक निजी बस संख्या यूके-18पीए-0268 ने टक्कर मार दी। जिससे वे स्कूटी समेत करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए चले गए । बस लखनपुर की ओर से आ रही थी। बताया जा रहा है बस रांग साइड चल रही थी। इसी दौरान बस चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार घसीटती हुई चली गई। इस बीच बस ने एक कार को भी टक्कर मार दी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत