राष्ट्रीय राजमार्ग चकरपुर-बनबसा जंगल के बीच जुरिया नाले के समीप एक कार सवार ने दो स्कूटी सवार तीन महिला समेत चार लोगों को रौंद दिया। मृतक एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने सभी के शवों को सुरक्षित मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही परिजनों को सूचना दे दी है। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के खटीमा के नेपाल क्षेत्र से सटे चकरपुर में कार और दो स्कूटी के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत की सूचना है। मृतकों में 3 महिलाएं और एक पुरुष बताया जा रहा है।
गोयल कॉलोनी मुडेली निवासी 60 वर्षीय नेम बहादुर चंद पुत्र देव बहादुर चंद अपनी पत्नी 55 वर्षीय धाना देवी उर्फ सरस्वती देवी, 27 वर्षीय वर्षीय बहू नर्मदा चंद एवं भाई की पत्नी 42 वर्षीय कल्पना चंद के साथ दो स्कूटी पर सवार होकर शनिवार की सुबह पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्र नगर गए थे। बताते हैं कि उनकी वहां रिश्तेदारी है और बहू का भी मायका है।
इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा के अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के बात से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने कार और दोनों स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत