उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। 41 लोगों से भरी बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक मासूम सहित दो लोगों की मौत की खबर है ,जबकि हादसे में करीब 40 लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि यहां उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस सड़क से नीचे जा गिरी। बुधवार को हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडी चौकी के समीप उत्तर प्रदेश की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दम मौके पर मौजूद हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पपताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची SDRF टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत होने की खबर है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत