दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर रुड़की के समीप मुजफ्फरनगर डिपो की बस सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। तीन यात्रियों को ज्यादा चोट थी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें रोडवेज बस चालक भी शामिल है।
रविवार को 40 सवारियों को लेकर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। घटना के दौरान कार चालक फरार हो गया। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों ने दूसरी बस से आगे की यात्रा की।
हरिद्वार से मुजफ्फरनगर जा रही थी बस
एक बस हरिद्वार से यात्रियों को लेकर मुजफ्फरनगर जा रही थी। बस के सामने हरिद्वार रोड पर शेरपुर गांव के पास अचानक एक कार आ गई।
कार को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे बने एक बड़े गड्ढे में चली गई। जिससे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत