नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर क्षेत्र की सरयू नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक साथियों के साथ नहाने के लिए नदी में उतरा था। इसी दौरान वह नदी की तेज धार की चपेट में आ गया। एसएसबी के जवानों ने युवक को नदी से बाहर निकाला। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि जाख निवासी 19 वर्षीय सचिन बिष्ट शाम को नदी में नहाने गया था। दौरान वह तेज बहाव में बह गया। युवक के डूबने की खबर लगते ही एसएसबी के जवान और ग्रामीण वहां पहुंचे और युवक को नदी से निकाला और लोहाघाट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत