उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हरीश रावत हमेशा कुछ ऐसा करते हैं कि सोशल मीडिया पर उसके चर्चे जरुर होते हैं। कभी सड़क पर धरना तो कभी धरनास्थल पर ही व्यायाम। हरदा का अंदाज ही अलग है। इस बार हरीश रावत सड़क किनारे लगे हैंडपंप पर स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इसके बाद उन्होंने धरना स्थल पर बैनर के सामने ही पूजा अर्चना की। जिसमें हरीश रावत धार्मिक पुस्तक लिए हुए हैं और पाठ कर रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने विगत मंगलवार को इकबालपुर में किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर धरना शुरू किया था। जो कि दो दिन तक चलना है . साथ ही धरना स्थल पर ही योगा भी किया और इसके बाद वहीं पर नाश्ता आदि भी किया।
इस दौरान उनके आसपास कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक भी जुटे रहे। बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने विगत मंगलवार को इकबालपुर में किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर धरना शुरू किया था। धरना दो दिन चलना था और बुधवार को दोपहर 12:00 बजे धरना समाप्त की घोषणा की गई थी, लेकिन इस धरने को बुधवार शाम 6:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं एसडीएम आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे हैं और बकाया भुगतान की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत