गंगोत्री धाम जा रहे उड़ीसा के यात्रियों की कार खाई में लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि कार एक पत्थर पर अटक गई। ऐसा नहीं होता तो कार नीचे भागीरथी नदी में जा गिरती। सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार में सवार चार यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि चारों यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें दूसरे वाहन से गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए भेज दिया है. गंगोत्री पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गंगोत्री दर्शन करवाकर होटल में रुकवाया.
हर्षिल थानाध्यक्ष दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि जगन्नाथ पुरी ओडिशा के चार यात्री कार से गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी सोनगाड़ के समीप शांति बैंड के पास अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार गंगोत्री हाईवे से करीब 20 फीट खाई में जा गिरी.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत