उत्तराखंड में दोपहर बाद पहाड़ से मैदान तक मौसम ने करवट बदली। शाम को राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में भी बारिश हुई। उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ व यमुना घाटी में बर्फबारी हुई। वहीं, बड़कोट तहसील क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई।
केदारनाथ में मौसम पहेली बना हुआ है। यहां रोजाना सुबह धूप खिल रही है। लेकिन दोपहर बाद घने बाद छाने के साथ ही बर्फबारी हो रही है। कपाट खुलने के बाद बीते 25 अप्रैल से मौसम का मिजाज ऐसा ही बना है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर लिनचोली से केदारनाथ व केदारपुरी में आवाजाही से कीचड़ हो रहा है, जिससे यात्रियों के रपटने का खतरा भी बना है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत