रामनगर के गर्जिया मंदिर में पांच दोस्त नदी में नहाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। ये पांचों कोसी नदी में नहाने के लिए गए थे। लेकिन इसी बीच कोसी नदी में बने गहरे कुंड में चले गए। इस कुंड में डूबने से दो युवको की मौत हो गई।
वहीं, तीन युवक सकुशल बच गए।जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के रहने वाले आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह व इमरान आई10 संख्या यूपी-21बीएस-3082 मुरादाबाद के रहने वाले हैं। मंगलवार की सुबह आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह व इमरान रामनगर घूमने आए थे। मंदिर में दर्शनों के बाद ये सभी कोसी नदी में नहाने उतर गए। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु व पुलिस ने किसी तरह दोनों युवकों को गहरे कुंड से बाहर निकाला और रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गर्जिया चौकी प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत