प्रयागराज उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अब उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक स्थित मुख्यमंत्री के पैतृक आवास गांव पंचूर में रह रहे स्वजन की सुरक्षा को लेकर भी प्रदेश पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।
प्रयागराज में बीते दिनों माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश में इस घटना के बाद सरकार की ओर से सुरक्षा संबंधी सभी कदम उठाए थे।
यूपी में एसआईटी इस मामले की जांच में जुटी है। एसआईटी की टीम आरोपी शूटरों से पूछताछ कर रही है। अतीक हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में कई तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड में उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। योगी आदित्यनाथ मूलरूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले हैं। उनके घर के बाहर सुरक्षा गारद तैनात कर सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के पैतृक आवास के बाहर पहले से सुरक्षा व्यवस्था है।
सीओ श्रीनगर को गारद की समीक्षा करने और सचेत करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि यूपी के माफिया अतीक अहमद का एक समय उत्तराखंड में भी खूब आतंक था। अतीक अहमद की गैंग से जुड़े गुर्गों ने 17 साल पहले साल 2006 में मुनिकीरेती में कार सवार सुनारों से हथियारों के बल पर लाखों के जेवर और नकदी लूटी थी। पुलिस ने उस समय डकैती का मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही सभी बदमाशों की गिरफ्तारी कर कुछ जेवर और नकदी भी बरामद की थी। शनिवार रात को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई थी। तब से उत्तराखंड में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत