हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पहले पत्नी की हत्या करने के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या की थी।
शक के चलते उतरा पत्नी को मौत के घाट
बता दें घटना आठ अप्रैल की है आरोपी पति गाजीवाला श्यामपुर में अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में में रहता था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसने पहले पत्नी का चुन्नी से गला घोंटा उसके बाद ब्लेड से उसके चेहरे और गले पर वार किए थे।आरोपी ने बताया की उसकी पत्नी उसकी कोई बात नहीं सुनती थी और गलत संगत में होने के कारण अन्य लोगों से मिलती जुलती थी। इस वजह से उसने गुस्से में आकर राधिका की हत्या कर दी।
बदायूं से किया गिरफ्तार
आटोपी आठ अप्रैल को पत्नी की हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया। मामले की जांच कर रहे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मामले की गहनता से जांच कर लोकेशन ट्रेस की। जिसके बाद आरोपी पति को बदायूं से गिरफ्तार कर लिया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत