पौड़ी – घुड़दौड़ी – मुछयाली – श्रीनगर मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार खाई में गिरने से हादसे का शिकार हो गई। कार मुछयाली गांव से पहले हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना गुरुवार देर शाम की है। पुलिस कंट्रोल रूम को मुछियाली गांव के निकट वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बचाव के लिए मौके पर पहुंची। कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरी थी। कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे।
घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
हादसे का शिकार हुई कार मुछियाली गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पंवार की थी। जो खुद अपनी कार चला रहे थे। जिसमें उनके साथ उनती पत्नी और बेटी भी सवार थी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत