ऋषिकेश में विदेशी महिला संग सहरानपुर निवासी युवक के छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जब विदेशी महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने महिला पर पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को भूतनाथ मंदिर के पास से रूस निवासी एक महिला पर्यटक सड़क से गुजर रही थी। एक युवक महिला पर्यटक से पहले बातचीत कर दोस्ती करने का प्रयास करने लगा। इस दौरान महिला पर्यटक युवक को नजर अंदाज कर मौके से निकलने लगी।
सहारनपुर निवासी युवक ने विदेशी पर्यटक का रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ पर उतारू हो गया। महिला पर्यटक ने विरोध किया तो लड़का उस पर पत्थर फेंकने लगा, जिससे वो घायल हो गई। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला पर्यटक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उधर लोगों के मौके पर आने के बाद युवक जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई। जिसमें युवक जंगल की ओर भागता दिखा। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान सहारनपुर के तीतरो कस्बा निवासी अनुज के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी चार दिन पहले ही ऋषिकेश घूमने आया था। छेड़छाड़ की वारदात के बाद वो जंगल में झाड़ियों में छिपा हुआ था। आरोपी के खिलाफ लज्जा भंग करने और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मौके पर मौजूद लोग विदेशी महिला पर्यटक को उपचार के लिए लक्ष्मणझूला राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया ।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत