द्वार जनपद के भगवानपुर के सरडी गांव से गमगीन कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां सरठेडी गांव में पिता और पुत्र की मौत हो गई।
खबर है कि 2 हफ्ते पहले ही परिवार के मुखिया की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके चलते वो काफी परेशान था। सरठेडी गांव निवासी जोगिंदर दिव्यांग था और हलवाई का काम करता था। करीब 15 दिन पहले जोगिंदर की पत्नी को हार्ट अटैक आ गया था। इस वजह से जोगिंदर की पत्नी की मौत हो गई थी।पत्नी की मौत के बाद से जोगेंद्र और उसका बेटा शिवम (15) काफी दुखी थे।
घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। जोगेंद्र ने अपने बेटे शिवम को घर में रखे कीटनाशक का सेवन कराया। उसके बाद उसने खुद भी कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इसी बीच परिवार के कुछ लोगों को जब इसका पता चला तो आनन-फानन में उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिए हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत