उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा महानिदेशालय में इसकी समीक्षा की। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होने जा रही हैं।
इन परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल विहीन बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वर्ष दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 1253 केंद्र बनाये गये हैं, जहां 2 लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। मंत्री ने बताया कि इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही तीन बार से अधिक संवेदनशील श्रेणी में रहे परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी ताकि नकलविहीन परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।
डॉ. रावत ने बताया कि आगामी 16 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार 115 एवं इंटरमीडिएट के एक लाख 27 हजार 324 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव शिक्षा योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड डॉ. नीता तिवारी, अपर निदेशक आरके उनियाल, महावीर सिंह बिष्ट, डाॅ. मुकुल सती आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत