मसूरी के पास भट्टा गांव के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा भट्टा फॉल के पास हुआ। नरेश जैन अपने पूरे परिवार के साथ मसूरी घूमने आ रहे थे। इस बीच कार भट्टा फॉल के पास पहुंची और अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद देखते ही देखते कार खाई में समा गई। मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बाबत खबर की। पुलिस टूम ने मौके पर पहुंचकर सभी को रेस्क्यू किया। कार में सवार सभी लोगों की हालत नाजुक है।
शुक्रवार को देहरादून जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि मसूरी मार्ग पर एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना पर एसडीआरफ टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल रवाना हुई। तत्काल लगभग सौ मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी घायलों को स्ट्रेचर पर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वाहन के अंदर सात लोग सवार थे। वाहन सवार सभी लोग देहरादून से मसूरी घूमने जा रहे थे। और अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत