उत्तराखंड के जनपद चमोली में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। विगत दिनांक 28 फरवरी 2023 की देर रात्रि थाना जोशीमठ द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गयी कि जोशीमठ के सामने चाइ थाई गांव के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन महिंद्रा बोलेरो (UK11TA 1789) जिसमे 12 लोग सवार थे, जोकि किलमाड़ा से शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत थैंक गांव वापस जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना घटित हो गयी। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में बचाव अभियान आरम्भ किया।इस हादसे मे दो बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। जिसमें से पांच की हालत गंभीर है।
उर्गम घाटी के किमाणा गांव से वापस लौट रही थी बारात
मिली जानकारी के मुताबिक थेंग गांव के कांडाखोला तोक में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की शादी थी। मंगलवार सुबह बरात उर्गम घाटी के किमाणा गांव गई थी। शाम को बारात वापस लौट रही थी। बारात के वापस लौटते वक्त ये हादसा हो गया।
गांव पहुंचने से करीब ढाई किलोमीटर पहले ही मैक्स अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में 12 लोग सवार थे। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को 108, पुलिस व एसडीआरएफ के वाहनों से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत