हल्द्वानी की एक महिला के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने नाबालिग किशोर के साथ पोर्न वीडियो बनाया। यही नहीं, सेक्स वीडियो बनाकर महिला पर वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड करने का आरोप है। एसटीएफ देहरादून के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जांच के दौरान पता लगा कि महिला हल्द्वानी की रहने वाली है. लिहाजा हल्द्वानी कोतवाली में महिला के खिलाफ चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंस सिंह के मुताबिक आईटी एक्ट की धारा 67 (B) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय की नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल को टिप लाइन के जरिए सोशल मीडिया में पोस्ट की गई इस आपत्तिजनक वीडियो के बारे में पता चला. केंद्रीय गृह मंत्रालय की इस एजेंसी ने पाया कि वीडियो में अश्लीलता है. साथ ही वीडियो में महिला के साथ दिख रहा शख्स एक नाबालिग बच्चा है. क्योंकि पोनोग्राफी एक्ट के तहत इस तरह की कोई भी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना प्रतिबंधित है. इसलिए आगे जांच की जा रही है.
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि एसटीएफ से मिली सूचना में बताया गया कि मार्च 2022 में इंस्टाग्राम में एक अश्लील वीडियो अपलोड किया गया था। जिसमें महिला ने किशोर के साथ 47 सेकेंड का पोर्न वीडियो बनाया था। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की जांच में सामने आया कि वीडियो उत्तराखंड में बनाया और अपलोड किया गया है। एसएसपी एसटीएफ देहरादून की जांच में पूरा प्रकरण हल्द्वानी के एक इलाके का पाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए महिला से आगे की पूछताछ कर रही है, ताकि पता लग सके कि महिला ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर क्यों अपलोड किया.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत