रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के एक गांव में शादी में बज रहे डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग करने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जिस व्यक्ति ने गोली चलाई थी, मृतक उसी का भतीजा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बुग्गावाला थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि चंदा हसनगढ़ गांव में विक्रम के लड़के की शादी का प्रोग्राम चल रहा था रात के समय मंढे की दावत थी और डीजे भी बज रहा था।
इस दौरान नाच गाना हो रहा था तभी गांव के ही पप्पू उर्फ श्रवण कुमार ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान एक गोली डीजे पर डांस कर रहे किशोर परमजीत को लग गई। तभी उसकी मौत हो गई इस मामले में पुलिस ने मृतक किशोर के चाचा की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत