उत्तराखंड में मौसम लगातार बदलता हुआ देखने को मिल रहा है। अभी फिलहाल राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर इलाकों में तेज धूप खिल रही है। तो वही सुबह और शाम को सर्द हवा के चलने से ठिठुरन भी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ साथ बर्फ़बारी और आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना है
मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज यानी की 8 फरवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा। तो वही 9 और 10 फरवरी को राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जैसे पहाड़ी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार है। जिसके बाद ठण्ड हो सकती है। कई जनपदों में मौसम गरजने के साथ साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वही शेष इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत