बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवादों के बीच उत्तराखंड पहुंचे हैं। शास्त्री यात्रा पर निकले हुए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में वे बता रहे है कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं। उनका कहना है कि वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के ब्यासी क्षेत्र में किसी आश्रम में रुके हैं। वहीं,उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है। इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि ‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा किए जा रहे चमत्कारी कार्यों पर सवाल खड़े किए हैं। जोशीमठ में पड़ी दरारों पर तीखी प्रतिक्रिय देते हुए अविमुक्तेश्वरानंद ने शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह अपना चमत्कार दिखाते हुए जोशीमठ में पडीं दरारों को ठीक करें।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत