उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आठ जनवरी से बारिश और बर्फबारी के आसार बताए हैं। आठ, नौ और जनवरी को तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घने कोहरे, ठंडी हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ तो दूर देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जनपदों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मसूरी में ठंडी हवाओं ने बेहाल किया
उधर, ऊधमसिंह नगर में दोपहर एक बजे तक कोहरा छाया रहा। रुदप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी में न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान मानइन 4 डिग्री रहा। देहरादून में हल्की धूप खिलने से गढ़ीकैंट, एफआरआइ, क्लेमेनटाउन, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में रात की ओस से दिनभर सड़कें गीली रही।
मसूरी में दोपहर को भी ठंडी हवाओं ने बेहाल किया। दोपहर बाद तीन बजे से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने से स्थानीय दुकानदार व सैलानी घरों और होटलों में दुबकने को मजबूर हो गए। हरिद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला में शाम पांच बजे से देर रात तक और फिर सुबह चार बजे से 11 बजे तक कोहरा परीक्षा ले रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत