टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के कार हादसे का शिकार होने के बाद उनकी सबसे पहले मदद को आने वाले दो लड़कों को आखिरकार तलाश लिया गया है। इन दोनों से ही ऋषभ पंत ने मुलाकात की है और उन्हे धन्यवाद दिया है। इन दोनों की ऋषभ पंत से मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं हैं।
दरअसल जब ऋषभ पंत दुर्घटना का शिकार हुए तो उनके पास यूपी के मुजफ्फरनगर के बुच्चा बस्ती के रहने वाले रजत और निशु उनके पास सबसे पहले पहुंचे और उन्हें मदद देकर डिवाइडर तक पहुंचाया। इन्ही दोनों ने सबसे पहले ऋषभ पंत से उनकी मां का फोन नंबर भी मांगा था और फोन लगाने की कोशिश की। इन दोनों युवकों के ठीक बाद रोडवेज के बस चालक और परिचालक मौके पर पहुंचे। इन दोनों लड़कों को तब ये मालूम नहीं था कि वे किसकी जान बचा रहे हैं। वह दोनों तब ऋषभ को पहचान नहीं पाए थे। ये दोनों लड़के भी मैक्स अस्पताल पहुंचे। राजन ने बताया कि दुर्घटना के बाद हमने जब उन्हें देखा तो उनकी हालत काफी गंभीर थी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत