कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ. 7 (BF.7) की आशंका के बीच पर्यटक ने एक बार फिर उत्तराखंड से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। थर्टी फर्स्ट पर कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। दिल्ली, यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से नैनीताल, पिथौरागढ़ सहित अन्य पर्यटक स्थलों में टूरिस्टों ने होटल बुकिंग कैंसिल करानी शुरू कर दी है।
कोरोना को बढ़ते खतरे ने पर्यटन कारोबार पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस बार नैनीताल में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर होटल कारोबारियों के अनुसार जबसे कोरोना को लेकर हव्वा बढ़ा है बुकिंग और पूछताछ में करीब 25 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। इससे पर्यटन कारोबारी भी कुछ असहज नजर आ रहे हैं।
पर्यटन के इस बदले पैटर्न से कारोबारी निराश हैं। नैनीताल सहित किलबरी, पंगोट्, मंगोली क्षेत्र में करीब पांच सौ छोटे-बड़े होटल हैं।
निरस्त हो रही हैं होटलों की एडवांस बुकिंग
नैनीताल में नए साल पर बड़े होटलों में 12 हजार से 50 हजार तक होटलों में कमरे मिलते रहे हैं, जबकि छोटे होटलों में आफ सीजन में एक हजार से लेकर दस हजार तक के हैं, जबकि नए साल व पर्यटन सीजन यहां टैरिफ तीन हजार से शुरू हो जाता है।
इस बार नए साल पर होटल कारोबारियों को उम्मीद थी कि फुल टैरिफ की एडवांस बुकिंग हो जाएगी, लेकिन ऐसी इन्क्वायरी बेहद कम आ रही है। होटलों की एडवांस बुकिंग निरस्त भी हो रही हैं। इसके साथ ही पैकेज के रेट में भी गिरावट आई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत