नकरौंदा क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है।वहीं कोटद्वार में लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत सुखरो बीट में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है।
डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। गांव से लालपुर क्षेत्र से चार महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थीं, इस दौरान आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया।महिलाएं जंगल से बाहर की तरफ भागी। इसी दौरान लक्ष्मी गिर गई और हाथी ने उन्हें कुचल दिया। डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि मौके पर विभागीय टीम को भेज दिया गया है। शव को जंगल से बाहर लाया जा रहा है।
इस दौरान लक्ष्मी चौधरी(48) पत्नी सुनील चौधरी की जान चली गई। वहीं, सुनीता जखवाल(40) पत्नी सुनील जखवाल, सुमन(37) पत्नी अजय कुमार और अनिता देवी(42) पत्नी मुकेश, बागेश्वरी देवी (31) पत्नी कली राम घायल हो गईं। घायलों का इलाज चल रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत