उत्तराखंड में मौसम इन दिनों अपने तेवर दिखा रहा है। प्रदेश में भले ही कई दिनों से बारिश और बर्फबारी न हुई हो लेकिन तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड के चलते पाला मुसीबत बढ़ा रहा है तो मैदान में कोहरा परेशानी खड़ा कर रहा है।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल अगले एक सप्ताह उत्तराखंड में कोई मौसम की कोई महत्वपूर्ण गतिविधि होती नहीं दिख रही। वर्षा या हिमपात जैसी कोई संभावना नहीं है। हालांकि 21 से 23 दिसंबर के आसपास तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आने लगेगी। वर्षा या हिमपात के लिए नए वर्ष का इंतजार करना पड़ सकता है।
भले ही अभी हिमपात और वर्षा नहीं हो रही है, परंतु उच्च हिमालय में तापमान में भारी गिरावट हो चुकी है। उच्च हिमालय में माइनस पांच से लेकर माइनस 15 तक तापमान पहुंच चुका है। तापमान में आई गिरावट से ठहरा पानी तो पूर्व में ही जम गया था इधर बहने वाले नाले भी जमने लगे हैं। उच्च हिमालय में व्यास घाटी के केंद्र बिंदु गुंजी के सामने बहने वाला नपलच्यू नाला पिछले 48 घंटों के भीतर जम चुका है। सड़कों पर पाला जमने से फिसलन हो रही है। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत