ऋषिकेश में विस्थापित क्षेत्र आम बाग स्थित एक अपार्टमेंट में एम्स की नर्सिंग अफसर फंदे से लटकी मिली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
शुक्रवार को अपार्टमेंट एक किराए के फ्लैट में रह रही एम्स की नर्सिंग अफसर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली। वह छोटी बहन के साथ फ्लैट में रहती थी। कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्रतिभा की बहन प्रीति की नाइट ड्यूटी थी। जबकि प्रतिभा की शुक्रवार को दिन की ड्यूटी थी। ड्यूटी करके प्रीति जब आम बाग विस्थापित क्षेत्र स्थित किराए के फ्लैट में आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। एक चाबी प्रतिभा के पास थी।
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ
वह फ्लैट के भीतर पहुंची तो अंदर उसकी बहन प्रतिभा चादर के सहारे पंखे से लटकी हुई थी, उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से अभी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत