पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और जल्द ही दूसरे क्षेत्र भी कड़ाके की ठंड की चपेट में आने वाले हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम में आया बदलाव सर्दी और फ्लू के प्रसार के लिए अनुकूल है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी है। देहरादून, मसूरी में सुबह शाम कोहरा और पाला मुसीबत बढ़ा सकता है..रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमौली, पिथौरागढ़ जिलों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है।
11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक ऊधमसिंहनगर जिले के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है। उधर, मौसम में उतार-चढ़ाव से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। दिनभर धूप और रात को ठंड लोगों को बीमार कर रही है। मौसम में परिवर्तन आ रहा है। साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही के कारण लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। लोगों में वायरल, सिरदर्द, पेट में इंफेक्शन, खांसी-जुकाम, पुरानी खांसी, सांस संबंधी दिक्कतें सामने आ रही हैं। बच्चों में बच्चे खांसी, जुकाम, निमोनिया, इंफेक्शन, उल्टी, दस्त व पेट दर्द के मामले सामने आ रहे हैं। बदलते मौसम में बच्चों और बुजुर्गों की सेहत का खास ख्याल रखें। बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत