उत्तराखंड के खिलाड़ी इन दिनों खेलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. एथलीट के बाद अब क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन ने प्रदेश वासियों को खुश होने का अवसर दे दिया है. अभिमन्यु का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चयन हुआ है.
दून के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बता दें कि अभी तक अभी तक उन्हें भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने यानी डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है।
अभिमन्यु ईश्वरन बल्लेबाजी के अलावा लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल, इंडिया अंडर-19, इंडिया ब्लू, इंडिया-ए, इंडिया-बी, रेस्ट ऑफ इंडिया, बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के लिए खेल चुके हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास करियर के 78 मैचों में 5577 रन बनाए हैं. इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन का औसत 54.3 जबकि स्ट्राइक रेट 51.5 रहा है.
इसके अलावा इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में भी खासा प्रभावित किया है. अभिमन्यु ईश्वरन ने 28 टी20 मैचों में 38.3 की औसत से 728 रन बनाए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने टी20 फॉर्मेट में 121.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि, अभिमन्यु ईश्वरन इंटरनेशनल लेवल पर कितना प्रभावित कर पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत