उत्तराखंड में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट दिया है। उत्तराखंड में तराई और भाबर में रविवार से कोहरे की दस्तक हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है। सुबह और रात के समय कोहरे का ज्यादा प्रभाव बना रहेगा, आगामी दिनों ठंड में भी इजाफे की आशंका भी जताई गई है।
ऊधमसिंह नगर जिले के साथ ही नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा। इससे वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरे के साथ मैदानी क्षेत्रों में ठंड में इजाफा होने की संभावना है।
रविवार से घने कोहरे की दस्तक हो सकती है। ऐसे में दिन में धूप भी हल्की रहने की संभावना है। हालांकि दिन के समय मौसम साफ बना रहेगा। पछुवा हवाएं भी दिसंबर माह की साथ प्रभावी हैं। इससे मैदानी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ने के शुरुआत के आसार बने हुए हैं। इधर, हल्द्वानी और पंतनगर क्षेत्र के तापमान की बात करें तो अधिकतम पारा क्रमश: 25.5 डिग्री सेल्सियस और 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत