उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में एक परिवार पूरी तरह तबाह हो गया पति और बेटी की हादसे में मौत हो गई तो पत्नी और दो अन्य बच्चे जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे हैं। बहन के घर भात देने के लिए जा रहे एक ही परिवार के पिता व एक बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तथा पत्नी व दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
दोनों को गंभीर हालत में भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे भी हायर सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर की ओर से पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे एक बाइक पर आ रहे थे। इमलीखेड़ा मार्ग स्थित स्वदेशी फार्मा फैक्ट्री के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी व्यक्ति और उनकी 7 साल की बेटी की मौत हो गई। इसके अलावा मां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत