प्रेमनगर क्षेत्र के स्टेंजा लिविंग हॉस्टल में सहपाठियों ने एक छात्र को पहले शराब पिलाई फिर उसे नग्न कर वीडियो बना लिया। इसके बाद तीन छात्रों ने ब्लैकमेल कर 60 हजार रुपये मांगे। आरोप है कि रुपये न देने पर मारपीट भी की। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी छात्र हॉस्टल से भाग गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पौंधा स्थित एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र ने तहरीर में आरोप लगाया। कहा कि 27 नवंबर की रात उसके साथी छात्र आकर्ष गुप्ता, सैन और जैरी मी उसके कमरे में घुसे। इसके बाद उसे शराब पिलाई और नशा होने पर कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोप है कि वे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 60 हजार रुपये मांग रहे हैं। आरोप है कि तीनों उसके कमरे से आईफोन,आईवॉच, पर्स और हैडफोन भी उठा ले गए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत