कारगी चौक पर अज्ञात नकाबपोशों ने एक छात्रा को गोली मारने का प्रयास किया। छात्रा ने हौसला दिखाते हुए आरोपितों का डटकर सामना किया। इस बीच आरोपितों ने फायर झोंक दिया तो कुछ छर्रे छात्रा गले व पांव पर लगे। शोर मचने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। सुबह वह स्कूल और शाम को ट्यूशन जाती है। शाम सात बजे वह ट्यूशन से घर आ रही थी। कारगी चौक के पास शिवालिक एन्क्लेव लेन नंबर-2 के बाहर स्कूटी पर सवार उसे दो लड़कों ने रोका और किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। इस दौरान उन दोनों ने छात्रा पर फायर कर दिया। बेटी ने बहादुरी दिखाते हुए उनसे तमंचा छीनने की कोशिश की। इस दौरान आरोपित ने फायर कर दिया। इसके कुछ छर्रे बेटी के गले व पांव पर लगे.
आरोपियों की तलाश में तीन टीमें जुटीं सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुचंकर तफ्तीश शुरू कर दी और आसपास के इलाके में नाकेबंदी की। उन्होंने बताया कि तफ्तीश के दौरान दोनों आरोपी युवकों का हुलिया सीसीटीवी फुटेज से मिल गया है। उनकी तलाश की रही है। आशंका है कि आरोपी लड़की का पहले से पीछा कर रहे थे। हो सकता है उनका टारगेट कोई और रहा हो। पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें थाना क्षेत्र में तैनात कर दी गई हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत