राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आठ दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आ रही हैं। इस दौरान वह यहां द प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड स्टेट स्थित ‘आशियाना’ में रात्रि विश्राम करेंगी। राष्ट्रपति आठ व नौ दिसंबर को देहरादून में रहेंगी। उनका प्रस्तावित कार्यक्रम शासन और संबंधित संस्थाओं को मिल चुका है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शपथ लेने के बाद पहली बार उत्तराखंड आ रही हैं। वह नौ दिसंबर को जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचेगी। यहां से विशेष सुरक्षा के साथ दून विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भाग लेने आएंगी। इस अवसर पर वह छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगी और तीस मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। नौ दिसंबर को राष्ट्रपति पहले लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी में भावी आईएएस अफसरों को संबोधित करेंगी।
दीक्षा समारोह को लेकर दून विवि में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि राष्ट्रपति का संभावित कार्यक्रम मिल गया है। उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पहली बार उत्तराखंड आगमन को लेकर मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने सोमवार दोपहर बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत