देहरादून चंद्रबनी चौक के पास ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रक सड़क किनारे बनी दुकानों में भी घुसा। जिससे एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। ट्रक सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रहा था। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। जिन्हेंं 108 के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक चंद्रबनी के निकट सहारनपुर की तरफ से आ रहा एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ियों में घुस गया। सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गया।
पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि एक ट्रक जो कि सहारनपुर की तरफ से आ रहा था, चंद्रबनी के निकट ट्रक बेकाबू होकर सड़क के किनारे अवैध रूप से बनी झोपड़ियों में घुस गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है।
क्रेन से ट्रक हटाकर युवक का शव निकाला गया। चौकी प्रभारी आईएसबीटी संजीत कुमार ने बताया अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत