फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्मों के निर्माण के लिए उत्तराखंड में बेहतरीन वातावरण है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसी लोकेशन हैं जहां पर कम बजट में अच्छी फिल्मों का निर्माण किया जा सकता है।
रोतु की बेली, चंबा, मसूरी एवं देहरादून में उनके द्वारा फिल्मांकन किया गया। उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में बहुत अच्छा वातावरण है। उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मांकन के लिए लोगों को आकर्षित कर रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में हवाई, रेल एवं सड़क कनेक्टिविटी का तेजी से विकास हो रहा है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में फिल्मांकन की दृष्टि से अनेक रमणीक स्थल हैं
पर्वतीय क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन क्षेत्रों में अच्छे होटल खुलें, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे एवं फिल्म जगत के अन्य कलाकार मौजूद थे।
बालीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों मसूरी में अपनी आनेवाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीती मंगलवार को मालरोड पर कुलड़ी बाजार के एक होटल में कुछ दृश्य नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर फिल्माए गए। इसके अलावा बार्लोगंज क्षेत्र में भी कुछ लोकेशंस पर फिल्म के दृश्य कैमरे में कैद किये गए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत