सेना की अग्निवीर भर्ती में सफल नहीं हो पाने से आहत एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट में कई वीडियो भी अपलोड किए। जिसमें उसने चयन न होने की हताशा अपनी योग्यताओं की चर्चा करते हुए की है। युवक के इस कदम से घर में मातम का माहैल है।
कपकोट के मल्लादेश निवासी कमलेश गिरी (21) पुत्र हरीश गिरी के परिजनों ने बताया कि पिछले महीने उसने परीक्षा में हिस्सा भी लिया। उम्मीद थी कि पास हो जाएगा, लेकिन सोमवार को रिजल्ट आया तो पास होने वालों की लिस्ट में अपना नाम देख कमलेश निराश हो गया। वो बिना किसी से कुछ कहे सीधे अपने कमरे में गया और जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। कमलेश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने बताया कि फौज में भर्ती न हो पाने का दुख कमलेश को भीतर ही भीतर खाए जा रहा था। रिजल्ट आने के बाद से वो बेहद परेशान था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि कमलेश आत्मघाती कदम उठा लेगा। परिवार को उससे ढेरों उम्मीदें थी, माता-पिता ने सोचा था कि कमलेश परिवार का सहारा बनेगा, लेकिन सोमवार को सब खत्म हो गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत