उत्तराखंड बीजेपी इस बार इगास पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारी में है. इसके लिए बीजेपी प्रदेश संगठन की तरफ से सभी मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, प्रदेश के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को अपने-अपने गांव में इगास का त्यौहार मनाने को कहा गया है. इसके जरिए बीजेपी रिवर्स माइग्रेशन का भी एक संदेश देने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भी प्रत्येक मंडल में राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. देहरादून और नैनीताल में विचार गोष्ठी या होगी, जिसमें मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, निकायों के चुने हुए प्रतिनिधि भी इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. आपको बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अध्यक्षता में इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई.

गांव -गांव में बूथ स्तर पर व्यापक रूप में मनाने जा रही
पहाड़ के लोकपर्व इगास को इस बार बड़े स्तर पर मनाने के लिए भाजपा प्रदेश संगठन ने रणनीति तैयार की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के महापर्व इगास या कुमायूं की बूढ़ी दिवाली को पार्टी गांव गांव में बूथ स्तर पर व्यापक रूप में मनाने जा रही है। जिसके लिए पार्टी के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान व मीना गंगोला को प्रदेश सयोजक एवं प्रत्येक जिले के प्रभारी के तौर पर विनोद सुयाल को उत्तरकाशी, कर्नल अजय कोठियाल रुद्रप्रयाग, खजान दास टिहरी, मधु भट्ट देहरादून ग्रामीण, विपिन कैथोला पौड़ी,सुनीता विधार्थी कोटद्धार,हेमंत द्विवेदी पिथौरागढ़, सुरेश जोशी अल्मोड़ा,प्रकाश रावत रानीखेत,चन्दन सिंह बिष्ट चंपावत, हेमा जोशी नैनीताल को ज़िम्मेदारी दी गयी है।

मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर जनता के साथ सुना जाना जाएगा
उन्होने कहा कि पार्टी का उद्देश्य है इन सांस्कृतिक, सामाजिक,राजनैतिक पहचान वाले एवं प्रेरणाप्रद कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करना है । इस क्रम में सबसे पहले 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट के संयोजन में बूथ स्तर पर जनता के साथ सुना जाना जाएगा। जिसके तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी रायपुर विधानसभा के अंतर्गत वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मण्डल में नेहरू कालोनी स्थित बूथ न 204 पर, प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेष के बूथ नंबर 11 पर, पूर्व सीएम डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्धार, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत विकासनगर एवं प्रदेश के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के प्रेरणाकारी विचार सुनेंगे।

ईगास पर्व दीपावली से 11 दिन बाद आने वाली एकादशी को मनाया जाता है। इस पर्व के दिन सुबह मीठे पकवान बनाये जाते हैं जबकि रात में स्थानीय देवी.देवताओं की पूजा अर्चना के बाद भैला जलाकर उसे घुमाया जाता है और ढोल नगाड़ों के साथ आग के चारों ओर लोक नृत्य किया जाता है। इगास पर्व मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। एक पौराणिक मान्यता है कि जब भगवान राम 14 वर्ष बाद लंका विजय कर अयोध्या पहुंचे तो लोगों ने दिये जलाकर उनका स्वागत किया और उसे दीपावली के त्योहार के रूप में मनाया। लेकिन कहा जाता है कि गढ़वाल क्षेत्र में लोगों को इसकी जानकारी 11 दिन बाद मिली। इसलिए यहां पर दीपावली के 11 दिन बाद यह दीवाली एइगास मनाई जाती है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत