सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. सूचना पाकर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को पता चला है कि महिला के पति ने उसके गहने गिरवी रख दिए थे. इस कारण वह काफी गुस्से में थी. अब पुलिस महिला के परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार कर रही है.
इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि राजेंद्र निवासी ग्राम बैरसिया तहसील चौखुटिया अल्मोड़ा यहां सिडकुल की आइटीसी कंपनी में नौकरी करता है। अपनी पत्नी प्रभा के साथ किराए के मकान में रहता आ रहा था। दोनों के एक बच्चा भी है।
जुआ हारने के बाद पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे
ड्यूटी से आने के बाद राजेंद्र चाइनीज फूड का ठेला भी लगाता था और उसकी पत्नी उसकी मदद करती थी। पता चला है कि राजेंद्र को जुआ खेलने की लत थी और जुआ हारने के बाद उसने पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था।
इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में प्रभा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि दोनों की शादी को अभी सिर्फ 3 साल ही हुए थे. लिहाजा यदि उसके परिजन पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करेगी. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई मुकदमा दर्ज कराने की बात नहीं की गई है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत