भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में विराट कोहली नायक बने औऱ नाबाद 82 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिला दी, जीत मिलते ही रोहित शर्मा डगआउट से भागे चले आए और जीत के नायक विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया. सोशल मीडिया पर कोहली औऱ रोहित की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि एक समय भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे,इसके बाद हार्दिक और कोहली ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. कोहली और हार्दिक ने मिलकर पाकिस्तान के जबड़़े से मैच छीन लिया. भारत ने आखिरी के 3 ओवर में 48 रन बनाए और जीत हासिल की.
भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 4 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया। भारत का दूसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा और उन्हें हैरिस राउफ ने 4 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। हैरिस राउफ ने सूर्यकुमार यादव को 15 रन पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल सिर्फ 2 रन बनाकर दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। विराट कोहली ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर मो. नवाज की गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर स्टंप आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली 53 गेंदों पर 4 छक्के व 6 चौकों के साथ नाबाद 82 रन बनाए। इसके बाद आर अश्विन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत