हल्द्वानी रोडवेज अड्डे पर हरियाणा की बस के चालक से हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि हरियाणा के गुरुग्राम में उत्तराखंड की बसों की एंट्री रोक दी गई। यात्रियों को बस अड्डे से पहले ही उतरना पड़ा और दिक्कतें उठानी पड़ीं। अधिकारियों ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए विवाद को शांत कराया।
बुधवार सुबह हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम डिपो की बस हल्द्वानी पहुंची थी। बस चालक ने बस को नैनीताल मार्ग पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इस बीच हल्द्वानी रोडवेज डिपो में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वहां पहुंचा। उसने जाम लगने की बात कहते हुए चालक से रोडवेज परिसर में बस खड़ी करने को कहा। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई।
बस अड्डे के बाहर से बैठाए यात्री
जो बसें रात से गुरुग्राम में बस अड्डे पर खड़ी थीं, उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया गया, जबकि जो बसें बुधवार सुबह पहुंचीं, उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया। इससे आनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई, जबकि उत्तराखंड के चालक-परिचालकों ने बस अड्डे के बाहर से यात्री बैठाए।
बताया गया कि हल्द्वानी बस अड्डे पर मंगलवार को गुरुग्राम की रोडवेज बस को लगाने को लेकर विवाद किया गया। उसके चालक-परिचालक से बदसलूकी की गई। वहीं, बसें रोके जाने के बाद उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारी सक्रिय हो गए। इस संबंध में हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि जो विवाद हुआ था, उसे दूर कर लिया गया है। देर शाम से गुरुग्राम में बस संचालन सुचारू हो गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत