प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दौरे से पहले गरुड़चट्टी के पास मंगलवार को हेलीकॉप्टर क्रैश से प्रशासन भी हाई अलर्ट पर आ गया है।
केदारनाथ से छह यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहा आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में चार महिलाएं हैं। मृतक गुजरात और तमिलनाडु के हैं। घटना का कारण खराब मौसम और अचानक घाटी में कोहरा छाना बताया जा रहा है। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस द्वारा मौके पर रेस्क्यू किया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर को लगभग 11 बजकर 34 मिनट पर हेलीकॉप्टर ने छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी (मस्ता) के लिए उड़ान भरी। लेकिन गरूड़चट्टी देवदर्शनी में 11.36 बजे पर हेलीकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा और धू-धू कर जल गया। हादसे में पायलट सहित सवार सभी छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पीएम मोदी के दौरे से पहले हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था पर लेकर एक बार फिर से नई ड्रिल करनी होगी। पीएमओ से आई एक टीम ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण भी किया था । इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारियों को पीएम के दौरे को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए।
बता दें कि 21 और 22 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ और बदरीनाथ आने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। इसी को लेकर पीएमओ से तीन सदस्यीय एक टीम केदारनाथ पहुंची थी। टीम ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल और केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
टीम ने बीकेटीसी के अधिकारियों के साथ वार्ता की साथ ही पीएम के कार्यक्रम को लेकर क्या-क्या तैयारियां की जानी है उसके लिए दिशा-निर्देश दिए।
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ानें
केदारनाथ में पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों ने केदारनाथ में स्थितियों का जायजा लिया। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ के दो चक्कर आए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा की विशेष तैयारियां की जा रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन, पुलिस के साथ एयरफोर्स की टीमें भी सक्रिय हो रखी है।

यहां सेना के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग और उड़ान को भी इसी दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। एसडीएम संतोष कुमार पांडेय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बदरीनाथ और केदारनाथ दौरे को लेकर गौचर में प्रशासन एलर्ट है। यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए तमाम सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। केदारनाथ में मौसम की खराबी या अन्य कारण से यहां सुरक्षात्मक लैंडिंग की संभावना को देखते हुए प्रशासन तैयारी कर रहा है। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को सेना के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ सामान पहुंचाया गया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए।’
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत