हरिद्वार में रविवार देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चौक के पास एक खेत के नजदीक खाई में दो कंकाल मिले हैं। दोनों कंकाल युवक और युवती के हैं। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि जहां कंकाल मिले हैं, वहां पेड़ पर दो फंदे लटके मिले हैं।
एक फंदे में युवती के बाल लिपटे हैं। पुलिस ने दोनों कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब दस बजे एक सब्जी वाले ने सूचना दी कि डेंसो चौक के पास खेत के निकट खाई में दो नर कंकाल हैं।
सूचना मिलते ही इस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल मौके पर पहुंचे। घना अंधेरा होने के चलते पुलिस ने पहले रोशनी की व्यवस्था की और उसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने स्थानीय निवासियों की मदद से शव को उतारा।
शव इतनी खराब हालत में कि पहचान कर पाना हो रहा मुश्किल
दोनों शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके थे। जिससे साफ है कि कई दिन पहले उनकी मौत हुई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
युवक और युवती के शव पेड़ पर लटके मिलने की सूचना पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। लेकिन शव की हालत इतनी खराब है कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।
जिस स्थान पर पेड़ पर लटके मिले हैं, वह आबादी से अलग है। इसी कारण इस बारे में कई दिन बाद पता चल पाया है। क्षेत्र में पूरे मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं युवक-युवती को संभवत प्रेमी जोड़ा माना जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत