उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार के शिवनगर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान बनने के बाद शराब कांड की आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बबली देवी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। जबकि अभी तक शराब कांड का एक आरोपी फरार है।
पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। आइपीएस रेखा यादव के नेतृत्व में गठित एसआईटी शराब कांड की जांच कर रही है।ग्यारह सितंबर को एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने पथरी थाने में शराब कांड का खुलासा किया था।
मामले ने तूल पकड़ा तो पथरी थाना इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों और आबकारी विभाग के 11 कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. मामले की जांच के लिए SIT बना दी गई. एसआईटी अभी तक शराब कांड की जांच में जुटी हुई है. एसआईटी इंचार्ज आईपीएस रेखा यादव का कहना है कि मामले की जांच जारी है. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
शराब कांड की सह आरोपी बबली देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी स्वाति चौहान को सिर्फ 1 वोट से हराकर सबको चौंका दिया. बबली देवी को 859 जबकि स्वाति चौहान को 858 वोट मिले हैं. सिर्फ 1 वोट का अंतर होने के चलते समर्थकों ने रिकाउंटिंग करवाई. हालांकि दोबारा हुई मतगणना में भी एक वोट का ही अंतर मिला. शराब कांड की सह आरोपी बबली देवी की 1 वोट से जीत को हर कोई अजूबा मान रहा है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत