पांच साल पहले आज ही दिन 21 सितंबर 2016 में राजू श्रीवास्तव उत्तराखंड आए थे। यहां उनका कार्यक्रम था, जहां उन्होंने राजनीति व सामाजिक कुरीतियों पर व्यंग्य कर खूब गुदगुदाया था।
मई 2018 को वह अंतिम बार उत्तराखंड आए थे। अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान मसूरी में रुके थे।
पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी शोक की लहर
उनके निधन से पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी शोक की लहर छा गई है। ब्रेन को छोड़कर राजू श्रीवास्तव के सारे अंग ठीक से काम कर रहे थे। 10 अगस्त को दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव गिर पड़े थे और फिर बेहोश हो गए थे। आइसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव को पिछले डेढ़ सप्ताह के दौरान इंफेक्शन के चलते कई बार बुखार आया।
राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की थी। राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म मैंने प्यार किया और बाजीगर और बॉम्बे टू गोवा जैसी विभिन्न फिल्मों में अन्य छोटी भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में एक हास्य अभिनेता के रूप में काम किया।
राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर शोक संदेश लिखा कि राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ देते हैं लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।
अमित शाह ने दुख जाहिर करते हुए इंटरनेट मीडिया लिखा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति…।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत